नई दिल्ली, फरवरी 20 -- कुशीनगर में हाटा कोतवाली के पैकौली लाला में बुधवार की रात लगभग एक बजे बारात में डीजे चलाने को लेकर हुए विवाद में वर पक्ष के लोगों ने लड़की के भाई व दो अन्य चाकू से वार कर दिया। इस हादसे में लड़की का एक भाई की मौके पर मौत हो गई। वही लड़की का दूसरा भाई व रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का गोरखपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद वगैर शादी के ही बारात लौट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वर पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया है। कार्रवाई में जुटी हुई है। हाटा कोतवाली के पैकौली लाला निवासी मोहनलाल पासवान के घर बुधवार की रात उनकी लड़की की शादी थी। देवरिया जिले के थाना रुद्रपुर के जोगिया से बारात आयी हुई थी। द्वारपूजा, जयमाला कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रात लगभग एक बजे गुरहथन का कार्यक्रम चल रहा ...