औरैया, दिसम्बर 13 -- कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित एक गेस्ट हाउस में शुक्रवार देर रात शादी समारोह के दौरान डीजे बंद होने को लेकर बारातियों और लड़की पक्ष के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया, जिससे कुछ देर के लिए समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, सेगनपुट्टा निवासी सुरेश कुमार की पुत्री बबली का विवाह नगला चतुराई, थाना उसराहार निवासी सुधीर कुमार के साथ तय हुआ था। शादी समारोह अजीतमल के नेशनल हाईवे पर स्थित मां शारदा गेस्ट हाउस में आयोजित था। बाराती नाचते-झूमते हुए गेस्ट हाउस पहुंचे थे। इसी दौरान डीजे बंद कर दिया गया, जिस पर दूल्हे के भतीजे रामवीर और उसके साथी रामचंद्र ने डीजे दोबारा बजवाने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख लड़की पक्ष की ओर से आशुतोष स...