मुरादाबाद, मार्च 2 -- डिलारी थाना क्षेत्र के गांव पाइंदापुर निवासी युवती की बारात जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा के गांव किवाड़ से आई थी। हुजरा मिलक निवासी युवक ने देर रात डीजे बंद कराने का प्रयास किया,तो बारातियों ने हमला बोल दिया। लाठी डंडों से हमलावरों ने दो भाइयों समेत तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिलारी थाना क्षेत्र के गांव पाइंदापुर निवासी महावीर सिंह की बेटी की बारात जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा के गांव किवाड़ से आई थी। बारात चलत हो रही थी कि रात लगभग 11:30 बजे लड़की के पिता महावीर ने अपने रिश्तेदार हुजरा मिलक निवासी अंकुर पुत्र जयप्रकाश से कहा कि अब काफी रात हो गई है डीजे बंद करा दो, जैसे ही अंकुर ने डीजे बंद करने के लिए कहा तो बारातियों ने बाल निवासी नवनीत, चंद्रजीत, नितिन कुमार और न...