मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानपुर कस्बे में तेज गति से बज रहे डीजे को बंद कराने की बात कहना ग्रामीण को भारी पड़ गया। दबंगों ने शिकायत करने वाले को लाठी से हमला कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को दी तहरीर में ग्रामीण अमित कुमार ने कहा है कि शुक्रवार की रात को गांव खानपुर कस्बा निवासी हरभजन सिंह के बेटे तेज गति से डीजे बजा रहे थे। बेटों से डीजे की आवाज कम करने को कहा तो गालियां देने लगे। तो मुकेश, दीपक,करन और उनके मौसेरे भाई ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मौका मुआयना करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...