बरेली, मई 19 -- डीजे बंद कराने गई पुलिस से एक दबंग ने हाथापाई की। पुलिस ने उसे पकड़कर जीप में बैठाने का प्रयास किया तो महिलाएं और पुरुष बीच में आ गये। जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से डीजे जब्त कर लिया। एसआई की ओर से एक नामजद समेत समेत 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना हाफिजगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसआई प्रमोद कुमार की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार को उन्हें रात्रि अधिकारी नियुक्त किया गया था। थाना प्रभारी ने फोन पर उन्हें सूचना दी कि थाने से करीब 500 मीटर आगे तेज आवाज में डीजे बज रहा है। जिस पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो एक मकान के बाहर टेंट लगाकर उसमें तेज आवाज में डीजे बजाया रहा था। उन्होंने बंद करने को कहा तथा कोर्ट के आदेश के बारे में अवगत कराया कि रात में 10 बजे के बाद कोई ...