फरीदाबाद, मई 13 -- फरीदाबाद। एनआईटी में सोमवार देर रात डीजे बंद करने की मांग पर युवकों ने एक बैंक्वेट हॉल संचालक की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही उन्हें अगवा करने का भी प्रयास किया। एसजीएम नगर थाना की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित हर्ष नरूला एनआईटी में परिवार के साथ रहते हैं। उनका एनआईटी तीन में एक बैंक्वेट हॉल है। उसे वह लीज पर चला रहे हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि सोमवार को सोनू और पीटर नामक युवक ने पार्टी करने के लिए उनके बैंक्वेट हॉल को बुक किया था। सभी सोमवार देर रात करीब एक बजे तक वहां पार्टी मना रहे रहे थे और तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। इससे आसपास रह रहे लोगों को दिक्कत हो रही थी। पीड़ित का कहना है कि पुलिस के निर्देशानुसार उन्होंने रात करीब एक बजे पार्टी मना रहे युवकों से डीजे बंद करने को कहा। इससे सभ...