मेरठ, मार्च 4 -- हस्तिनापुर। थाना क्षेत्र के गांव छोटी चामरोध में डीजे पर हुए विवाद के बाद युवक को गोली मार दी गई। युवक गंभीर रूप से घायल है। उसके चचेरे भाई की ओर से तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा किया गया है। वहीं, नियम विरुद्ध रात्रि में बज रहे डीजे को जब्त कर लिया गया है। गांव रठौरा कला निवासी गुलाब सिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे वह ग्राम छोटी चामरोध में अपने ताऊ के पुत्र विक्रम सिंह के साथ दोस्त अनमोल के घर शादी समारोह में गए थे। डीजे चल रहा था। इसी बीच सुखदेव सिंह निवासी ग्राम कुन्हैड़ा ने आते ही गुलाब सिंह को धक्का मारा तो गुलाब सिंह ने उसको पकड़ लिया। तभी उसके साथी हरमन निवासी तारापुर ने पिस्टल निकाल कर विक्रम को जान से मारने की नीयत से सीधे गोली चला दी। गोली विक्रम के गले में लगी। उन्होंने हरमन को...