फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 9 -- नवाबगंज। डीजे पर अपनी पसंद के गाने को लेकर बारातियों ने अपनी दबंगई में मोहल्ले वासियों को मारपीट कर घायल कर दिया। बारातियों ने मारपीट करने में छोटे बच्चों को भी नहीं छोड़ा। कस्बा के एक मोहल्ले में बारात आई हुई थी। बारातियों में से एक युवक ने डीजे पर अपनी फरमाइश का गाना बजाने को कहा। तो वहीं दूसरे युवक ने अपनी फरमाइश के गाना बजाने की जिद की। बारात में गाना बजाने को लेकर डीजे संचालक से विवाद हो गया। आरोप है कि डीजे संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट में बीच बचाओ करने पहुंचे लोगों को भी बारातियों ने जम कर पीटा। मारपीट में तीन बच्चे चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने डीजे सहित मारपीट कर रहे लगभग आठ लोगों को िनगरानी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने दो सिपाई मौके पर त...