बस्ती, जुलाई 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। कांवड़ियों का हुजूम अयोध्या-बस्ती हाईवे पर उमड़ पड़ा है। ट्रैक्ट्रर-ट्राली और पिकअप पर लगे बड़े डीजे के साथ निकले कांवड़िया दल भक्तिगीतों पर झूम रहा है। वे झूमते गाते व बोलबम का जयकारा लगाते हुए अयोध्या से बस्ती बाबा भदेश्वरनाथ धाम तक आ रहे हैं। इस समय हाईवे पर आने और जाने वाले दोनों तरह के कांवड़ियों का दल मौजूद है। हाईवे के करीब 70 किमी इस रास्ते पर एक दर्जन विश्राम स्थल हैं। इन विश्राम स्थलों और मुख्य बाजारों के चौराहों पर हजारों की संख्या में एक जगह एकत्र हो कांवड़िया दल बमभोला के गीतों पर झूमता दिखाई दे रहे हैं। इनके बीच डीजे बजाने और उस पर नृत्य करने की प्रतियोगिता हो रही है, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है। कांवड़ियों का दल घघौआ, विक्रमजोत, छावनी, हर्रैया, महराजगंज, कप्तानगंज...