समस्तीपुर, सितम्बर 21 -- शिवाजीनगर। शिवाजीनगर थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता सीओ वीणा भारती ने की संचालन थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने किया। बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा समितियों को पूजा व मेला के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान पंडाल में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी, अश्लील गाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। नियम का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेला के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं पंडाल में अग्निशामक यंत्र की भी व्यवस्था रखने के लिए पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया। मौके पर एएसआई राजेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, मुखिया न...