बुलंदशहर, मई 10 -- थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव उमराला में गुरुवार रात को बारात चढ़त के दौरान डीजे पर पसंदीदा और आपत्तिजनक गाना बजाने को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ता देख समझदार लोगों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। थाना खुर्जा देहात थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि जातिसूचक गाना बजाने को लेकर कार्रवाई की गई। साथ ही दस के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...