शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- पुवायां, संवाददाता। बारात में डीजे पर महिलाओं के नाचने का वीडियो बनाने का विरोध करना भारी पड़ गया। शराब के नशे में कुछ लोगों ने दंपति को रास्ते में घेर कर मारपीट की और फरार हो गए। पीड़ित दंपति ने कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मारपीट में घायल लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। पुवायां थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी अजीत पुत्र राम भजन ने बताया कि वह अपने चाचा सुनील कुमार के बेटे सूरज की बारात में अपनी पत्नी रीता देवी के साथ गंधरपुर गए थे। बारात में डीजे बज रहा था और घर की महिलाएं डीजे पर नाच रही थीं। शराब के नशे में कुछ लोग बरात में डीजे पर नाच रही महिलाओं को वीडियो बनाने लगे। विरोध करने पर विवाद हो गया। लोगों ने मौके पर समझा बुझा कर मामला शांत कर दिया। अजीत अपनी पत्नी रीता देवी के सा...