चंदौली, अप्रैल 30 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र से सटे सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के जोगीनी गांव में मंगलवार की रात आई बारात में डीजे पर नाचने को लेकर घरातियों व बारात के युवकों के हुई मारपीट चाकू बाजी बदल गई । चाकू लगने से बारात आया एक युवक घायल हो गया। साथियों द्वारा घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार शुरू होने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची राजगढ़ पुलिस शव को लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के जोगिनी गांव निवासी शिवशंकर यादव के पुत्री पूजा की शादी मंगलवार की रात थी l चंदौली जनपद के लालतापुर गांव निवासी रामटहल के पुत्र राकेश यादव बारात, डीजे संग धूमधाम पहुंचे l बारात में नागनार हरैया मधुपुर गांव का 22 वर्षीय विकास यादव ...