संतकबीरनगर, मई 31 -- संतकबीरनगर। तीन दिन पूर्व कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ऊनखास में आई बारात में डीजे पर नाचने के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दो रिश्तेदारों की पिटाई कर दी। ऊनखास निवासी मनोरथ पुत्र पारस का आरोप है कि उसकी भतीजी रंजना गोंड की शादी 27 मई 2025 को ग्राम से ही हो रही थी। जहां पर ग्राम के चिरखू शादी के कार्यक्रम में आया था, जो डीजे पर डांस करने के लिए विवाद करने लगा। वह और परिजन मिलकर मामले को शांत कराए। आरोप है कि चिरखू अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर समय रात 12 बजे रंजिशवश शादी कार्यक्रम में गाली देने लगा। वह और रिश्तेदार रंजीत निवासी सिद्धार्थनगर, अंकित निवासी बस्ती मना किए तो उक्त हाथापाई करते हुऐ लात घूसे, लाठी डण्डों से उसके दोनों रिश्तेदार को मारने- पीटने लगा। जान से मारने की धमकी भी देने लगे। पिटाई से दोनों रिश्तेदर...