बिजनौर, जून 14 -- धामपुर। धामपुर क्षेत्र के एक गांव में युवक का निकाह हुआ। मंढे में डीजे बजाने और बारात की वापसी पर रात में डीजे पर नर्तकियों को डांस कराने पर गांव के लोग नाराज हो गए। उन्होंने वलीमे की दावत का बहिष्कार कर दिया। रिश्तेदारों के अलावा एक भी ग्रामीण दावत में नहीं पहुंचा। जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र के एक गांव में युवक का निकाह था। बुधवार को मंढे में तेज आवाज में डीजे बजाने पर उलेमा समेत कुछ लोगों ने दूल्हा पक्ष के लोगों को समझाया और डीजे न बजाने का अनुरोध किया। बताया जाता है कि युवक व उसके घरवाले नहीं माने और रातभर डीजे बजाया। सुबह बारात गई और शाम को विदा होकर वापस आ गई। आरोप है कि दूल्हा के परिजन फिर भी नहीं माने और नर्तकियों को बुलाकर पूरी रात नचाया। इससे उलमा समेत समाज के लोग खफा हो गए। वहीं ग्रामीणों में भी रोष ...