उरई, नवम्बर 23 -- कालपी। चाचा की बारात से शनिवार रात वापस आ रहे युवक के साथ जोधर नाले पर मारपीट हो गई। पीड़ित ने इस मामले की पुलिस से की है। घटना की वजह के बारे में डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद बताया गया है। शनिवार रात कालपी कोतवाली क्षेत्र के देवकली से बारात कानपुर देहात के सलारपुर गई थी जिसमें शामिल होने के लिए युवक मोती चंद्र भी गया था। लेकिन वहां डीजे पर डांस करने को लेकर अन्य बाराती युवको से विवाद हो गया। हालांकि मारपीट होती इससे पहले अन्य लोगों ने विवाद शान्त करा दिया। लेकिन जैसे ही मोती चंद्र बाइक से घर के निकला तो कुछ युवकों ने बाइक से पीछा किया लेकिन वह गांव पहुंचता कि इससे पहले जोधर नाला पर उसने अन्य साथियों के साथ बाइक रोक कर मारपीट शुरू कर दी और इसी बीच उसने सिर मे तमंचा की बट मार दी। इससे वह वहीं गिर गया और हमलावर मौके से भा...