कन्नौज, मई 30 -- तालग्राम, संवाददाता। डीजे पर डांस मना करने पांच से छह युवकों ने शादी पंडाल में तोड़फोड़ करते हुए दुल्हन के मामा को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। दुल्हन के भाई ने इस घटना को लेकर आरोपित युवकों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के गांव अंधौआ निवासी विकास सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बुधवार रात को उनकी बहन की शादी थी। जयमाल कार्यक्रम के दौरान गांव में पांच से छह लोग डीजे पर डांस कर हुड़दंग मचाने लगे। जब उनके मामा ने मना किया तो युवकों ने शादी पंडाल में तोड़फोड़ की। इसके बाद उनके मामा को बेहरहमी से मारापीटा। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की तो आरोपित युवक मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि घटना की जांच की जा...