आजमगढ़, मार्च 2 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर के पुरानी सब्जी मंडी के समीप मारवाड़ी धर्मशाला के पास शनिवार की रात में डीजे पर डांस को लेकर बवाल हो गया। नसे में धुत बारातियों मारपीट हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का शांत कराया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है। शहर के कटरा निवासी एक व्यक्ति की बेटी की शादी का कार्यक्रम मारवाड़ी धर्मशाला में था। बारात दसूरे जनपद से आई थी। सात करीब साढ़े बारह बजे कुछ बाराती शराब पीने के बाद आपे से बाहर होने लगे। नशे में धुत हो कर डीजे पर अपनी पसंद का गाना बनाने बजाने के लिए डीजे संचालक को विवस कर रह रहे थे। डीजे संचालक के आनाकानी करने पर युवको से विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। किसी ने सूचना डायल 112 पुलिस और शहर कोतवाली पुलिस को दे दी। कुछ ही देर मे...