गंगापार, अप्रैल 19 -- डीजे पर गाना बदलने की बात को लेकर बारातियों ने आपस में ही गालीगलौज और मारपीट कर ली। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराकर शादी संपन्न कराया और एक बाराती की तहरीर पर तीन बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों बारातियों का शांतिभंग में चालान किया। मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र के श्रीनिवासधाम ग्राम पंचायत अंतर्गत रामपुर हंसवार गांव निवासी रमेश कुमार बिंद ने थाने में तहरीर दी कि वे शुक्रवार रात मांडा थाना क्षेत्र के भारतगंज चौकी अंतर्गत राजापुर के कपरकुचवा गांव में एक बारात में आये थे। बारात में गाने को लेकर अंकित कुमार बिंद, उमा प्रसाद तथा विशाल कुमार ने गाली देते हुए उनके भतीजे को पीटा। सूचना पर भारतगंज चौकी प्रभारी सुभाष सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया तथा तहरीर पर मुकदमा द...