बरेली, मई 12 -- दमखोदा गांव में शुक्रवार की रात बारात में डीजे पर डांस को लेकर बवाल हो गया। इसमें जिला पंचायत सदस्य समेत चार लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गांव दमखोदा निवासी अरुण कुमार के मुताबिक वह नौ मई की रात को बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के गांव दीननगर निवासी दीपान्शू के साथ राज पैलेस दमखोदा में एक शादी में आए थे। वहां जिला पीलीभीत के थाना जहानाबाद के गांव लालपुर निवासी रवि गंगवार और सनी गंगवार से डीजे पर डांस को लेकर कहासुनी हो गई। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे और तमंचे लेकर मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर बचाने आए वार्ड-12 से जिला पंचायत सदस्य राकेश गंगवार के अलावा दीपान्शू और प्रेमपाल के साथ भी मारपीट की। जिससे उनके सिर और शरीर में चोटें आई हैं। जिला पंचायत सदस्य का...