अमरोहा, फरवरी 19 -- हसनपुर। बारात चढ़त के दौरान डीजे पर डांस को लेकर जमकर मारपीट हुई। दो भाईयों समेत बारात के तीन लोग घायल हो गए। तहरीर के आधार पर घरात पक्ष के दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मारपीट से मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। जानकारी के मुताबिक जिला मुरादाबाद के थाना छजलैट के गांव फोड़ला पट्टी से मंगलवार को थाना सैदनगली के गांव ईसापुर शर्की में जगदीश के घर बारात आई थी। शादी में फोड़ला पट्टी निवासी जगत सिंह के बेटे विजय सिंह व अजय कुमार भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि डीजे पर नाचते समय विजय ने अपने साले के बेटे गर्वित को गोद में उठा लिया। इस बात को लेकर घरात पक्ष के विवेक व अभिषेक ने विजय, अजय से गाली गलौज के बाद मारपीट कर दी। बीच बचाव के दौरान डिडौली थाना क्षेत्र के गांव चुबका निवासी करन सिंह पुत्र जगत सिंह के साथ भी मारपीट ...