कन्नौज, नवम्बर 25 -- तिर्वा , संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के भिदासिन गांव में सोमवार रात द्वारचार के समय डीजे पर डांस के दौरान वर और वधू पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें कई लोग घायल हो गए। दुल्हे के रिश्तेदारों की पिटाई होने से बिना दुल्हन के बारात वापस हो गई। पुलिस ने बारात को बुलाकर मंगलवार को अपनी निगरानी में भावरें डलवाकर दुल्हन की विदाई कराई। सोमवार की रात को भिदासिन गांव निवासी अजमेर पाल की पुत्री शिवानी पाल की बारात हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से आई थी। दूल्हा रोहति रोहित कुमार पुत्र हेमनाथ द्वारचार के समय डीजे पर डांस होने लगा। डांस को लेकर जनाती एवं बारातियों में विवाद होने लगी। विवाद ज्यादा बढ़ जाने दोनों पक्षों में मारपीट होते लगी। लाठियां एवं पत्थर चलने लगे। कई बराती ईधर-उध छिपकर अपनी जान बचाते ...