मऊ, फरवरी 25 -- मऊ। थाना सरायलखंसी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर निवासी एक व्यक्ति ने डीजे पर डांस के विवाद को लेकर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही साथ असलहे से फायरिंग का भी आरोप लगाया है। पुलिस टीम मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र के अजय प्रताप सिंह थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह बिजली विभाग में नौकरी करते हैं और सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पनियरा गांव में उनकी ससुराल है। ससुराल में बहूभोज का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान डीजे पर डांस को लेकर कुछ लोगों से नोंकझोंक हो गई। देखते ही देखते 15 से अधिक लोग लाठी-डण्डे से मारपीट करने लगे। साथ ही साथ असलहे से फायरिंग भी किए। थाना सरायलखंसी पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...