प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 21 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बारात में डीजे पर डांस के विवाद को लेकर घर आने के बाद दो पक्ष में मारपीट हो गई। इसमें एक और से दो और दूसरी ओर से पांच लोग घायल हो गए। सर पर कुल्हाड़ी के हमले से गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्रयागराज रेफर किया गया है। महेशगंज थाना क्षेत्र के ऐमापुर बिंधन पूरे मक्ताहार के रहने वाले राहुल सरोज, अमन सिंह और गोपाल सिंह रविवार शाम अपने मित्र राजापुर निवासी बंशी गुप्ता की बारात में थाना क्षेत्र के गोगहर गांव गए थे। वहां डीजे पर डांस के दौरान राहुल के धक्के से गोपाल के पैर में चोट आ गई। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। घर आने के बाद सोमवार को राहुल सरोज, भानु प्रताप सिंह की कबाड़ की दुकान पर पहुंच कर उलाहना देने लगा। इस दौरान दोनों में कहासुनी के बाद गाली-गलौज शुरू हो गई। कुछ ही देर में...