गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- मुरादनगर। रावली कलां में शनिवार रात डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव रावली कलां मे शनिवार रात शादी समारोह चल रहा था। डीजे पर कुछ युवक डांस कर रहे थे। पंसद का गाना बजाने और उस पर डांस करने को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। बताया जा रहा कि इस दौरान एक-दूसरे पर धारदार हथियार से भी वार किए गए। इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शाहनाबाज, मयूर, गय्यूर, वाहिद, नबाव और जुग्गन निवासी रावली कलां को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों तलाश जारी है। वहीं, नेकप...