बरेली, नवम्बर 23 -- इज्जतनगर के गांव अब्दुल्लापुर माफी में शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दस आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। अब्दुल्लापुर माफी में शुक्रवार रात हरीशंकर के यहां शादी समारोह था। इसमें सीबीगंज के गांव महेशपुर अटरिया निवासी लालाराम भी आए हुए थे। रात करीब नौ बजे किसी बात को लेकर सूरजपाल, उसके बेटे रवि, अनोखे लाल, कुंवर पाल और झनकारी लाल से कहासुनी हो गई। इस पर आरोपियों ने गालीगलौज किया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीचबचाव को आए महेश व रमेश से भी मारपीट की। अन्य लोगों के आने पर आरोपी धमकी देकर भाग निकले। इस मामले में उन्होंने पांचों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरी ओर से कुंवर पाल ने लालाराम,...