सहारनपुर, फरवरी 24 -- देवबंद विवाह समारोह में डीजे पर डांस करने के लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष द्वारा चाकू से हमला कर देने से जहां एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरें घायल युवक का उपचार चल रहा है। हालांकि पुलिस ने पीडित पक्ष की तहरीर पर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। देवबंद के सांपला रोड स्थित मोहल्ला फौलादपुरा निवासी जावेद उर्फ कलवा की पुत्री से निकाह के लिए खतौली से बारात आई हुई थी। सांपला रोड स्थित ही एक वैंक्ट हॉल में विवाह कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान डीजे पर डांस करने के लेकर विवाह समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब डीजे पर डांस करने के लेकर उत्तराखंड के थाना मंगलौर के गांव कुरडी निवासी तसव्वुर और उसके चाचा असलम की विवाह समारोह में बारात में आए एक पक्ष के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर के...