दरभंगा, जून 13 -- दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटही गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद ने बुधवार की देर रात हिंसक रूप धारण कर लिया। विपक्षी के घर में चल रहे शादी समारोह का कथित रूप से वीडियो बनाए जाने ने आग में घी डालने का काम किया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। एक-दूसरे पर पथराव करने का भी आरोप है। जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक जख्मी बुधवार की देर रात डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचे। दूसरे पक्ष से तीन लोग इलाज के लिए पहुंचे। जख्मी युवक मो. हफीजुल ने बताया कि जमीन को लेकर काफी दिनों से पड़ोसी से विवाद चल रहा है। पड़ोसी के घर में 16 जून को शादी है, जबकि उनके घर में गुरुवार को शादी है। उसने बताया कि पड़ोसी के घर में देर...