उन्नाव, नवम्बर 7 -- उन्नाव। सोशल मीडिया पर शुक्रवार एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें युवक डीजे पर डांस करते हुए फायरिंग करते नजर आ रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हिन्दुस्तान अखबार ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो सफीपुर कोतवाली सफीपुर क्षेत्र के चिंतपुरवा गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में किसी पारिवारिक समारोह के दौरान डीजे बज रहा था, तभी "जिया न लागे हो... कौनो बात हो" गाने पर युवक ने झूमते हुए अपने पास रखी पिस्टल जैसी दिखने वाली असलहे को लहराना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने कई बार हवा में फायरिंग की, जिसकी गूंज से आसपास के लोग सहम गए। हालांकि, मौके पर मौजूद कई लोग उसे रोकने के बजाए मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कुछ लोगों ने...