रुडकी, जुलाई 11 -- कांवड़ यात्रा में प्रशासन डीजे को लेकर सख्ती बरत रहा है। शुक्रवार को चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज और पुरकाजी थाना अध्यक्ष जयवीर सिंह ने हाईवे पर संयुक्त चेकिंग करते हुए कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बड़े डीजे सेटअप लगाने वालों को नोटिस दिए। कहा कि कांवड़ियों का हार्दिक स्वागत है लेकिन नियमों का पालन करना अनिवार्य है। कांवड़ मेले के दौरान निर्धारित डीजे साइज, धार्मिक गाने बजाने, जातीय गाने न बजाने आदि को लेकर सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस की टीम ने हाईवे पर निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर अत्यधिक बड़े और नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी। कहा कि बड़े डीजे और शोर से कानून-व्यवस्था में खलल पड़ सकता है। यह कदम कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है। ...