बाराबंकी, मई 14 -- त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में सोमवार देर शाम एक शादी समारोह उस समय रणभूमि में तब्दील हो गया, जब डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर बराती और जनाती आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे सात लोग घायल हो गए। घटना से शादी की खुशियों का माहौल अफरातफरी में बदल गया। हुसैनाबाद गांव निवासी सत्रोहन रावत के यहां पतुरिया खेड़ा गांव से बारात आई थी। रात करीब दस बजे डीजे पर गाना बजाने को लेकर बराती और जनाती पक्षों के युवकों में कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे बवाल में बदल गई। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई, जिसमें कुल सात लोग घायल हो गए। इनमे बाराती की तरफ से दीपू (16 वर्ष) पुत्र महेश निवासी पतुरिया खेड़ा, दीपक (20 वर्ष) निवासी पतुरिया खेडा,वीरेंद्र (18 वर्ष) निवासी छं...