मऊ, मई 30 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत बड़ागांव में बुधवार रात आई बरात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर घराती और बराती पक्ष के लोग भिड़ गए। दोनों पक्षों से चले लाठी डंडे में दूल्हे के भाई सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद दूल्हा नाराज होकर बिना शादी रचाए ही चला गया। गुरुवार दोपहर दोनों पक्षों में पंचायत के बाद मंदिर में शादी की रस्म पूरी की गई। रानीपुर थाना अन्तर्गत चकिया गांव से एक युवक की बरात बुधवार शाम स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के बड़ागांव में आई हुई थी। बरात के पहुंचने पर द्वाराचार की रस्म होने के बाद जयमाल कार्यक्रम के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर घराती और बराती पक्ष में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई और दोनों तरफ से लाठी ड...