नई दिल्ली, मई 18 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। महेंद्रा पार्क इलाके में चार नाबालिग ने शनिवार शाम 18 वर्षीय युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात के छह घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया है। मृतक की पहचान भीमसेन के तौर पर हुई है। पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि डीजे पर गाना चलाने को लेकर हुए विवाद में वारदात को अंजाम दिया था। 11वीं कक्षा का छात्र भीमसेन अपनी मां, भाई और दो बहनों के साथ भडोला गांव में रहता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम भीमसेन अपने दोस्त कृष्णा के साथ महेंद्रा पार्क इलाके में घूम रहा था। कृष्णा ने बताया कि इसी दौरान सामने से चार नाबालिग आए, जिनमें से तीन को वह पहले से जानता था। एक किशोर बात करने के बहाने भीमसेन को कुछ दूर ले गया। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया। चारों किशोरों ने मिलकर भीमसेन की जमकर पिटाई कर ...