हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक फार्म में आयोजित शादी-समारोह में कार सवार युवकों का डीजे पर अभद्रता करने का विरोध एक इलैक्ट्रीशियन को भारी पड़ गया। कार सवार युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट होते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को जुटता देख आरोपी कार सवार जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने एक नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव तिगरी निवासी लखन कुमार बाबूगढ़ छावनी में स्थित एसके फार्म हाउस में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। बीती दो नवंबर की रात को फार्म हाउस में बबलू शर्मा की पुत्री का वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान छावनी के कुछ युवक कार में सवार होकर फार्म हाउस में घुस आए। कार सवार युवकों ने डीजे पर आते ही ...