प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के वार्षिक तकनीकी एवं सांस्कृतिक महोत्सव के पांचवें दिन गुरुवार का माहौल छात्रों के लिए यादगार बन गया। पूरे परिसर में रोशनी, संगीत और उत्साह का ऐसा संगम देखने को मिला जिसने कार्यक्रम को एक खुले उत्सव की तरह जीवंत कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत हुई हास्यमंच की चुटीली टिप्पणियों और त्वरित बुद्धि से भरी प्रस्तुतियों के साथ, जिनके संवादों और व्यंग्य ने सभागार में बैठे हर दर्शक को हंसी से लोटपोट कर दिया। छात्रों की ओर से प्रस्तुत दैनिक जीवन पर आधारित स्थितिजन्य हास्य ने पल भर के लिए परीक्षा और असाइनमेंट का तनाव पूरी तरह गायब कर दिया। इसके बाद मंच पर आया लाकूजी एक अनोखा लोकनाट्य मंचन, जिसमें पारंपरिक कला और आधुनिक तकनीक का खूबसूरत मेल...