सीतामढ़ी, जुलाई 4 -- परिहार। मुहर्रम पर्व को लेकर बेला थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी ,आलोक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बिना अनुज्ञप्ति के किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दिए जाने,इसके अतिरिक्त प्रत्येक ताजिया समिति से यह अपेक्षित किया गया है कि वे कम से कम 25 वालंटियर्स का नाम, पता व मोबाइल नंबर सहित सूची थाना को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। डीजे नहीं बजाने और आपत्ति जनक नारा नहीं लगाने का सख्त निर्देश दिया गया। मौके पर थानाध्यक्ष अचल अनुराग, मुखिया मोहम्मद जिलानी, शाह मोहम्मद, सरपंच प्रभू बैठा, गिरींद्र कुमार, आशुतोष कुमार, पूर्व जिला पार्षद बैधनाथ बैठा, शत्रुघ्न सिंह,वंशलाल प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...