फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 21 -- संकिसा, संवाददाता। डीजे को लेकर कांवड़िए पुलिस से भिड़ गए। धक्का मुक्की हुयी।दो पुलिस कर्मियों से अभद्रता कर दी गयी। पुलिस ने एक जनरेटर उतरवाकर थाने में खड़ा करवा दिया। कांवड़ियों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर डंडे चलाये। गु्रठना गांव से कुछ लोग कांवड़ ले जाने की तैयारी कर रहे थे। डीसीएम और पिकअप बुला ली गयी थी। एक वाहन में जनरेटर लगाकर बड़े बड़े साउंड लगाये जा रहे थे। इसकी जानकारी कुछ लोगों ने मेरापुर थाना पुलिस को दी। इस पर थाने से दीवान और सिपाही भेजे गये। जब साउंड कम करने के लिए कहा तो वह लोग पुलिस से भिड़ गए। ऐसे में थाने पर खबर की गयी। पुलिस की टीम पहुंची और मुश्किल से स्थिति संभाली। जनरेटर को थाने लाकर खड़ा कर दिया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पहले जब दो सिपाही मौके पर भेजे गए थे तो लोगों ने पुलिस...