मुंगेर, जून 19 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सिंडिकेट हॉल में जिला स्तरीय पियर एडुकेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एचआईवी/एड्स और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें सामाजिक नेतृत्व की दिशा में तैयार करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रो. (डॉ.) देवराज सुमन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलानुशासक प्रो. (डॉ.) संजय कुमार उपस्थित रहे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने किया। प्रशिक्षण शिविर में 9 कालेजों के चयनित 30 युवाओं ने लिया भाग - प्रशिक्ष...