रुडकी, जुलाई 17 -- हाइवे पर बुधवार की देर शाम डीजे पर कॉम्पटीशन और अश्लील फब्तियां कस कर माहौल खराब करने के आरोप में चार कांवड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीजे कॉम्पटीशन के कारण रोड पर जाम की स्थिति भी बन रही थी। बुधवार देर शाम को किसी ने पुलिस को सूचना दी कि मोहम्मदपुर कट के पास एक डीजे वाले बीच हाइवे पर अपना डीजे खड़ा कर आने वाले हर डीजे को रोक-रोक कर गाली गलौच करते हुए कॉम्पटीशन के लिए ललकार कर अभद्र फब्तियां कस रहे हैं। सूचना पर एसआई हेमदत्त भारद्वाज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि सिहानी, गाजियाबाद स्थित एक डीजे के संचालक अपना वाहन और डीजे बीच सड़क पर खड़ा कर दूसरे को रोककर कॉम्पटीशन के लिए ललकार रहे थे। माइक से अश्लील शब्द जोर जोर से बोल रहे थे। इस कारण मौके पर काफी भीड़ हो गयी। इसके कारण हाइवे पर काफी लंबा जाम भी लग गया। ...