ललितपुर, फरवरी 27 -- फोटो- 01 कैप्सन- शोर मचाता डीजे डीजे के शोर का आतंक, बीमार पड़ रहे लोग, पढ़ाई भी प्रभावित आवाज की धमक से बढ़ जाती धड़कने, कोलाहल के दूर भागते लोग शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करते जिम्मेदार, दौड़ते कागजी घोड़े ललितपुर/मड़ावरा। शादी विवाह और धामिक आयोजनों के दौरान डीजे के शोर का आतंक अब लोगों की सेहत पर बुरा असर डालने लगा है। इसकी धमक के साथ कंपन करके घर के दरवाजे और खनखनाते बर्तनों संग लोगों की धड़कने भी बढ़ जाती हैं। बावजूद इसके इस त्रासदी के खिलाफ जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। फिलहाल इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में देर रात तक शादी विवाह घरों और मैरिज गार्डन में डीजे पर गाने बजने से पढ़ाई प्रभावित हो गयी है। यह बच्चे शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में बजने वाले डीजे के शोर ...