मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- हथौड़ी। थाना क्षेत्र के सोहिजन गांव में बुधवार को भगवती स्थान पर पूजा के दौरान डीजे बजाने के विवाद में दो गुट में जमकर मारपीट हुई। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। आनन-फानन में सभी घायल को परिजन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीण की माने तो डीजे बजाने के दौरान एक व्यक्ति को धक्का लग गया। इसके बाद दो गुट आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना लोगों ने डायल 112 को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...