बिजनौर, मई 9 -- मायापुरी में आई बारात में चढ़त के बाद दूल्हे को बग्गी से उतारते समय दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हो गया। दूल्हे के भाई ने सिर में कड़ा मारकर दुल्हन के भाई को घायल कर दिया। घटना से गुस्से में आया दूल्हा बारात छोड़कर चला गया तो दुल्हन पक्ष के लोग थाने पहुंच गए। गुरुवार देर शाम नांगल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मायापुरी में देवेंद्र सिंह की पुत्री की बारात चमरिया, भागूवाला से आई थी। शाम लगभग छह बजे बारात की चढ़त पूरी होने के बाद दुल्हन का भाई दूल्हे को बग्गी से उतारने के लिए गया। दुल्हन पक्ष अगली रस्म को पूरी करने के लिये कह रहा था। जबकि दूल्हे का भाई और उसके दोस्त वहां डीजे पर डांस कर रहे थे और हटने को तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि दूल्हे के भाई ने दुल्हन के भाई के सिर में कड़ा मारकर...