गोपालगंज, अगस्त 28 -- 60 अज्ञात को प्राथमिकी में बनाया गया आरोपित लाइसेंस के शर्तों का उल्लंघन का लगाया आरोप हथुआ,एक संवाददाता। प्रखंड के बरवा कपरपुरा में महावीरी आखाड़ा जुलूस के दौरान लाइसेंस के शर्तों के उल्लंघन के आरोप में डीजे संचालक व समिति के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले में 17 नामजद और 60 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। बताया गया कि प्रतिबंध के बावजूद लाइसेंसधारी एवं आयोजकों के द्वारा महावीरी आखाड़ा जुलूस में डीजे का उपयोग किया गया। इस दौरान भोजपुरी अश्लील गाने बजाए गए और नर्तकियों से नृत्य कराया गया। जिसको लेकर महावीरी अखाड़े जुलूस में तैनात दंडाधिकारी हथुआ सीओ राजनारायण राजा की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गईं है। जिसमें बरवा तथा मठिया गांव के नंदकिशोर चौधरी,चनेसर यादव, रामजी महतो,बृज बिहारी सिंह, विनय सिंह,मुकेश कुमार...