बदायूं, जुलाई 21 -- अलापुर थाना क्षेत्र के म्याऊं कस्बे में रविवार आधी रात बाद कांवड़ियों के दो गुटों में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। इसे कांवड़ खंडित करने का मामला बताकर अफवाह फैलाई गई। पुलिस ने जांच की तो कांवड़ खंडित करने की बात गलत निकली। फिलहाल मामला शांत है। मामला थाना अलापुर क्षेत्र के म्याऊं कस्बे का है। 20 जुलाई की रात कछला गंगा घाट से जल लेकर शाहजहांपुर के पटना देवकली मंदिर जा रहे कांवड़ियों के दो गुटों में डीजे की आवाज और कंपटीशन को लेकर सोमवार को कहासुनी हो गई। उसावां कस्बे के रहने वाले शिवम राठौर और हिमांशु गुप्ता अलापुर थाना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे शर्मा डीजे के साथ कांवड़ यात्रा कर रहे थे, तभी म्याऊं में कुछ लोगों ने हुड़दंग करते हुए कांवड़ पर गोबर फेंका और ट्रैक्टर लगाकर रास्ता रोक दिया। आरोप लगाया गया कि क...