कोडरमा, फरवरी 3 -- कोडरमा। जिले में सरस्वती पूजा में डीजे का इस्तेमाल पर प्रशासनिक कड़ाई से कई पूजा कमेटी परेशान दिखी। सोमवार को कोडरमा थाना में पूजा कमेटी के कई लोग पहुंचकर मौखिक रूप से विसर्जन के दौरान डीजे का प्रयोग करने की आदेश थाना प्रभारी अरविंद कुमार से मांगते दिखे। हालांकि थाना प्रभारी ने सीधे तौर पर इस आग्रह को इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कमेटी को डीजे के प्रयोग की अनुमति नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक में भी पूजा कमेटियों को इसके लिए जरूरी आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आदेश का अनुपालन नहीं करने पर डीजे को जब्त करने समेत अन्य कार्यवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...