सोनभद्र, जुलाई 27 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद बीना क्षेत्र कर प्राचीन शिव मंदिर कोहरौलिया से रविवार शाम लगभग 5 बजे डीजे की धुन पर कांवरियों का जत्था थिरकते हुए झींगुरदह हनुमान मंदिर के लिए रवाना हुआ। जत्थे में सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुष मौजूद थे। कांवरियों ने परम्परागत केसरिया पोशाक में थे। कांवर लेकर बोल बम का नारा लगाते हुए शिव भक्त रवाना हुए। बम का नारा है बाबा एक सहारा है के जयकारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया। शक्तिनगर, खड़िया,कोहरौलिया, बीना,बांसी, रेहटा, परासी, अनपरा, डिबुलगंज चित्रा से हजारों लोगों की संख्या में लोग रास्ते में उमड़ पड़े। नाचते गाते शिव भक्ति की धुन पर भक्तो का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस दौरान शक्तिनगर पुलिस मौजूद रही। कावंरिया समिति के राम सजीवन गुप्ता ने बताया कि शाम को हनुमान मंदिर पर हरि कीर्तन...