हाजीपुर, सितम्बर 27 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र मां दुर्गा की आराधना में जब डीजे की धुन पर डांडिया से डांडिया से टकराया तो पूरा वातावरण झूम उठा। डांडिया और गरबा नृत्य की मस्ती में युवा युवतियां सहित बच्चे देर शाम तक सराबोर रहे। अतिथियों ने भी इसका जमकर आनंद उठाया। मौका था आपके अपने हिंदुस्तान की ओर से आयोजित हिदुस्तान उत्सव डांडिया नाइट कार्यक्रम का। नगर के हथसारगंज स्थित राजपैलेस के खूबसूरत खुले आकाशीय मंच पर आयोजित डांडिया नाइट में लखनऊ के डीजे अर्जुन की डीजे की धुन और बिहार की चर्चित पटना की गायिका शिल्पा श्रीवास्तव के मखमली सुरों का जादू लोंगो के सिर चढ़ कर बोला। इन सबके बीच पटना की एंकर सुनिधि वानिया की खनकती आवाज ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। जैसे ही गायिका शिल्पा श्रीवास्तव ने ट्रैक पर गीतों की तान छेड़ी डांडिया के साथ डांडिया टकरा...