कौशाम्बी, जुलाई 16 -- सैयदसरांवा में डीजे की धुन पर नाचते-गाते निकला कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है.. गूंजता रहा। सावन के पवित्र महीने की शुरुआत के पांचवें दिन मंगलवार को गांव से बड़ी संख्या में कांवर लेकर श्रद्धालु मुस्कान चौराहा सैय्यद सरांवा से डीजे की धुन पर नाचते-गाते बोल बम का जयकारा लगाते मनौरी बाजार तक पैदल यात्रा कर पहुंचे। यहां से प्रयागराज रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया। कांवरियों को गांव के राजू केसरवानी ने अंगवस्त्र देकर और फूल-माला पहनाकर विदा किया। कांवरियों के जत्थे में रितेश केसरवानी, मनीष केसरवानी, अंजय केसरवानी, विकास, उज्ज्वल, संजय केसरवानी, अरबी, ओम प्रकाश विश्कर्मा, हर्षित शर्मा आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...