बांदा, दिसम्बर 8 -- पैलानी। जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर में शादी समारोह के दौरान तेज डीजे की आवाज से एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना से गांव में शोक और तनाव का माहौल है। क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी 65 वर्षीय फुंदन पत्नी स्व. सुल्तान खां रविवार शाम अपने दरवाजे पर परिजनों और कुछ लोगों के साथ आग ताप रही थीं। पास ही चल रहे शादी समारोह में डीजे तेज आवाज में बज रहा था। ग्रामीण समीम खां ने डीजे की आवाज कम करने की बात कही, लेकिन आयोजकों ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया। मृतका के पुत्र यमीन खां ने बताया कि रात करीब नौ बजे डीजे की कर्कश तेज आवाज से उनकी मां को अचानक घबराहट होने लगी। परिजनों ने तुरंत निजी साधन से जिला अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत ...