फतेहपुर, नवम्बर 30 -- विजयीपुर। किशनपुर थाना के सिलमी नहर मोड़ के पास रविवार देर शाम खागा की तरफ से आ रहे डीजे ने ईरिक्शा को टक्कर मार दिया। जिससे ईरिक्शा पलट गया जिसमें सवार छह सवारियां घायल हो गई। सिलमी गांव निवासी रामचंद्र गुप्ता व उनका लड़का शिवम, लड़की नैंसी और पत्नी रीता देवी तथा गांव के ही मुन्ना मौर्य की पत्नी मंजू देवी बेटी साक्षी सभी लोग कानपुर से निमंत्रण कर खागा से ईरिक्शा से अपने गांव सिलमी आ रहे थे। सिलमी नहर के पास गांव की तरफ रिक्शा मुडा तब खागा की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार डीजे ने रिक्शा में सीधा टक्कर मार दिया जिससे रिक्शा सड़क से नीचे पलट गया। जिसमें बैठे सभी सवारियां गंभीर घायल हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों द्वारा सभी घायलों को एम्बुलेंस से हरदो सीएचसी भेजवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...